Gonda

Apr 20 2024, 16:47

*चुनाव ड्यूटी के दौरान महिला कर्मचारियों के बच्चों के देखभाल की होगी व्यवस्था*

गोण्डा- जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 में ड्यूटी कर रही महिला कर्मचारियों के लिए एक अनूठी पहल की है। पोलिंग पार्टी में सम्मिलित होने वाली ऐसी महिला कर्मचारी जिनके बच्चे छोटे हैं, और उनको संभालने की जिम्मेदारी भी अब जिला प्रशासन ने उठाया है। इसके लिए जनपद और तहसील मुख्यालयों पर क्रेश की व्यवस्था की गई है। 

फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल सरकुलर रोड गोण्डा- मुख्यालय स्तर पर

एम्स इण्टर कालेज आवास विकास गोण्डा- तहसील सदर हेतु

मार्डन पब्लिक स्कूल मनकापुर- तहसील मनकापुर हेतु

ओम साँई इण्टरनेशनल स्कूल तरबगंज-तहसील तरबगंज हेतु

पी०एस० मेमोरियल पब्लिक स्कूल करनैलगंज-तहसील करनैलगंज हेतु

यह व्यवस्था 19 और 20 मई के लिए की गई है। इन क्रेश में बच्चों के लिए रात में रुकने की भी व्यवस्था की गई है। पहली बार जनपद में इस तरह की पहल की गई है। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि पोलिंग पार्टी में कई ऐसी महिला कर्मचारी भी सम्मिलित हैं जिनके बच्चे छोटे हैं। निर्वाचन ड्यूटी के दौरान उनके बच्चों की देखरेख के लिए जनपद मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय पर 19 और 20 मई के लिए पालन घर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इन क्रेश में छोटे बच्चों को रखने, उनकी देखभाल से लेकर खानपान से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि क्रेश को ऐसी जगह पर स्थापित कराया गया है। जहां पेयजल, विद्युत, प्रसाधन आदि संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं अच्छी स्थिति में हों। इसके लिए प्राइवेट स्कूल को इसमें शामिल किया गया है।

Gonda

Apr 19 2024, 20:05

छुट्टा मवेशी से टकराकर घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

नवाबगंज (गोंडा)। लौवावीरपुर निवासी एक युवक का सड़क दुर्घटना के बाद इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।

लौवावीरपुर के पहलवानवीर पर रहने वाला युवक आदित्य गुप्ता (18) बीते मंगलवार की रात गाँव में ही एक जगह निमंत्रण में जा रहा था। वीरपुर मजरे में अचानक एक छुट्टा मवेशी के सामने आ जाने से युवक की मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गयी। और गिर गयी। हेलमेट न पहने होने के कारण युवक के सिर में गंभीर चोटे आयी। राहगीर की सूचना पर परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किन्तु गंभीर हालत के चलते उसे मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर कर दिया गया। वहां भी गंभीर हालत के चलते बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ भेज दिया गया। वहीं पर युवक का इलाज चल रहा था। किन्तु शुक्रवार की सुबह युवक की मौत हो गयी।

शाम को शव घर पहुँचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता की मौत 10 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गयी थी। घर में माँ एक छोटा भाई व एक छोटी बहन है। बड़ा होने के नाते घर की जिम्मेदारी इसी पर थी। इस घटना से स्थानीय लोग भी दुखी हैं। वहीं क्षेत्र के परसहना गांव निवासी राकेश पुत्र झिनकान की भी इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। दो दिन पूर्व टिकरी जंगल स्थित ऊंटघाट पुल के निकट किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा था।

Gonda

Apr 19 2024, 20:03

जनपद के महिला समूहों से संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोण्डा ।जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं के मतदाता जागरूकता संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन। उन्होंने बताया है कि मतदान के लिए हम सभी समूह की महिलाएं सभी मतदाताओं को मतदान के दिन शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। कार्यक्रम के दौरान रेनू मिश्रा, पंडरीकृपाल ने कहा कि हम लोगों को सम्मान के बारे में बताया गया है।

प्रशिक्षण हिम्मत और लगन है। रानी मिश्रा, ऊषा तिवारी, मनीषा मिश्रा सहित कई अन्य समूह की महिलाओं ने जिलाधिकारी के इस अनूठी पहल को पूरे जनपद के लोगों तक पहुंचाने का काम करुगी। और मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विभिन्न प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग एक साथ मिलकर जागरूक करेंगे। वहीं समूह की महिलाओं ने कहा कि हम लोग जिलाधिकारी की इस मतदाता जागरूकता मुहिम को अपने तक ही नहीं बल्कि हम लोग अपने कर्म भूमि से लेकर जन्म भूमि दोनों जगहों पर इसके संबंध में लोगों के अन्दर जागरूकता फैलाने का कार्य करूंगी। कार्यक्रम के दौरान समूह की सभी महिलाओं ने मतदाता जागरूकता के संबंध में अपने अपने विचार प्रतुत किये, तथा समूह की महिला मनीषा मिश्रा ने एक सुंदर कविता तैयार करके कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सबको सुनाया।

नारी शक्ति कम नहीं, के आधार पर सभी महिलाओं ने एक साथ मेरा गोण्डा मेरी शान का नारा लगाते हुए कहा कि अबकी बार सभी लोग जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के महिला मतदाता शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रतिभाग करें। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं ने बताया कि जिलाधिकारी की अनूठी पहल को हम सभी लोग पूरे जनपद में जनजन तक जरूर पहचायेंगे कि आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक संख्या में निकल कर अपने मताधिकार का शतप्रतिशत प्रयोग करें, और अपने घर के आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, और 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करके अपने जनपद का नाम सर्वाधिक मतदान प्रतिशत में अंकित कराकर जिले का नाम रोशन कराने का भागीदार अवश्य बने।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की एक अनूठी पहल पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत समूह की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आगामी 20 मई को होने वाले मतदान में जनपद के समूह की महिलाओं के द्वारा इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ मतदान में शतप्रतिशत प्रतिभाग किया जायेगा। वहीं आपको बता दें कि यह कार्यक्रम जनपद में लगभग 64 स्थानों पर कार्यक्रम किया जा रहा है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अनूठी पहल पर समूह की महिला मतदाता स्वयं मतदान करने के साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को बूथ पर जाकर शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगी। उन्होंने बताया कि विगत 30 मार्च से निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत वाकथॉन के साथ वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में व्यापार एवं उद्योग बन्धु के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजनों तथा पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, युवा संवाद कार्यक्रम, ट्रासजेण्डर्स संवाद कार्यक्रम, लाइनमैन संवाद कार्यक्रम, महिला समूह से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को जनपद में शतप्रतिशत करने के संबंध में मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, डीसी एनआरएलएम जेएन राव मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय, सहित अन्य सभी विभाग से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 19 2024, 19:44

डीएम व एसपी ने एफएसटी टीमों के साथ बैठक कर दिये निर्देश

गोण्डा। शुक्रवार को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में एफएसटी टीमों के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करें। बैठक में डीएम ने एफएसटी टीमों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी करते हुए कहा कि आयोग के सख्त निर्देश हैं कि बिना किसी पक्षपात के टीमें 24 घंटे सघन चेकिंग का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन की कारगुजारी उनके सामने प्रस्तुत की जाय।

उन्होंने कहा कि अब एफएसटी टीमों के साथ पुलिस कांस्टेबल भी तैनात किये गए है तथा निर्वाचन ड्यूटी से विचलन किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रभारी अधिकारी एफएसटी को निर्देशित किया कि वे सभी टीमों के आने व जाने की रिपोर्ट व टीम द्वारा की गई कार्यवाही की दैनिक रिपोर्ट उन्हें दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए सी-विजिल एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने कहा कि शिफ्टों में विधानसभावार एफएसटी टीमें लगाई गई हैं। सभी टीमें अपनी शिफ्ट के समय में अपने क्षेत्र में भ्रमणशील व उपस्थित मिलें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही करने में कोई गुरेज नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक व शुचितापूर्ण निर्वाचन उनकी प्राथमिकता है इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि आप सभी फील्ड में समय से चेकिंग के लिए निकले, और संबंधित सीओ एवं थानाध्यक्ष को भी सूचित करें, आपके साथ संयुक्त रूप से मिलकर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं हम भी आपके साथ में चेकिंग करेंगे।

      बैठक में सीडीओ एम.अरून्मोली, सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, सीआरओ महेश प्रकाश, सीटीओ श्यामलाल जायसवाल, डीपीआरओ लालजी दूबे, डीआईओएस राकेश कुमार, एलडीएम अभिषेक रघुवंशी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला आयकर अधिकारी, जीएसटी अधिकारी, डीपीओ संतोष कुमार सोनी, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, मंच संचालक रघुनाथ पाण्डेय सहित सभी एफएसटी टीमें उपस्थित रहीं।

Gonda

Apr 18 2024, 18:34

उमरी निवासी युवक ने की आत्महत्या

उमरी(गोण्डा)। प्रेम प्रसंग में आहत 18 वर्षीय किशोर ने लगाई फांसी मामला उमरी पूरे सुब्बा प निवासी नीरज सिंह पुत्र राजेश सिंह उर्फ रज्जन गांव से दूर एक गांव के रहने वाली नाबालिक लड़की से प्रेम करता था। इसकी आहट लड़की के परिजनों को हुई मामला काफी ज्यादा बढ़ जाने के बाद लड़की अपने घर चली गई लड़का काम के सिलसिले में दिल्ली चला गया।

जहां उसने बीती रात छत के कुंडी से लटक कर अपनी जान दे दी दिल्ली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा के शव को परिजनों के हवाले कर दिया ।परिजनों के द्वारा शव को गांव लाया गया, जहां शव को देखते ही पूरा गांव बेहाल हो गया।

Gonda

Apr 17 2024, 18:39

थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत मिले शव की घटना में 03 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 148/24, धारा 306 भादवि से सम्बन्धित 03 आरोपी अभियुक्तो-01. शनी सोनी, 02. पप्पू उर्फ बृजेश कुमार, 03. सन्त कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

16.04.2024 को समय करीब सुबह 6ः30 बजे थाना वजीरगंज पुलिस को मिश्रीलाल नाम के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनके भाई संजय सोनी पुत्र बाबादीन सोनी निवासी बनकटवा हरनाटायर, थाना मनकापुर का शव कथावा पुल पे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर तत्काल थाना वजीरगंज पुलिस एवं उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच की गई, तो जांच में पाया गया कि मृतक की कनपटी पर गनशॉट इंजरी का निशान है व पास में ही एक तमंचा 12 बोर पड़ा हुआ है।

मृतक की मोटरसाइकिल बगल खड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई थी। मृतक के कमरे से मृतक द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें मृतक ने काफी कर्ज हो जाने के कारण अपनी परेशानी का उल्लेख किया था।

उक्त सुसाइड नोट में मृतक द्वारा तीन व्यक्तियों को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर उसका परीक्षण किया गया जिसमें तीनों आरोपी अभियुक्त- 01. शनी सोनी, 02. पप्पू उर्फ बृजेश कुमार, 03. सन्त कुमार तिवारी दोषी पाए गए, जिनकों थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

Gonda

Apr 17 2024, 17:50

18 अप्रैल से शुरू होगा मतदान कार्मिकों का चुनावी प्रशिक्षण


गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर नियुक्त मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 09 मई से 16 गई (प्रथम पॉली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक तथा द्वितीय पॉली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे) तक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय जनपद गोण्डा में प्रशिक्षण हेतु अधिग्रहीत कक्षों में आयोजित किया जायेगा ।

जिसमें प्रयुक्त ई०वी०एम० / वी०वी०पैट मशीनें कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस से स्थांतरित कर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रयोगशाला के कक्ष में 17 अप्रैल को रखी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रयोगशाला कक्ष को तत्काल प्रभाव से 17 अप्रैल से निर्वाचन की समाप्ति तक के लिए अस्थायी स्ट्रांगरूम बनाने की घोषणा की है।

Gonda

Apr 17 2024, 17:33

सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान से मतदाताओं को किया गया जागरूक

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के उमरिया गांव के रींवा में स्थित प्रताप नारायण सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय में बना मतदान सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय की ओर से जहां मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया वहीं रैली निकाल कर लोगों को आगामी 20 मई को बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया।

विद्यालय की ओर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न गांवों और मजरों में पंहुची और लोगों को मतदान के इस महापर्व में भागीदार बनने की शपथ दिलाई। इस दौरान नये मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट में जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट भी किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्या, जी जीआईसी मधवापुर टिकरी की प्रधानाध्यपिका कविता दूबे, शिक्षक संजय यादव, सरिता, शिप्रा, विजय यादव, तेज प्रताप सिंह और सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Gonda

Apr 17 2024, 17:32

हाइटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिरी, 07 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में खेत के ऊपर से होकर गुजरने वाली जर्जर हाई टेंशन लाइन अचानक टूट कर खेत में गिर गई जिससे लगभग 07 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

किशुनदास पुर गांव निवासी किसान रामनाथ शुक्ला पुत्र राम सूरत ने बताया उनके खेत के ऊपर से होकर 11000 हाई टेंशन लाइन गुजरती है जो कि अत्यंत जर्जर है। 04 वर्ष पूर्व भी हाइटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिरी थी तब भी फसल का नुकसान हुआ था। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

बुधवार की सुबह करीब 08:45 पर हाइटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिर गई जिससे गेंहू की लगी फसल में आग लग गई आसपास के खेत में गेंहू काट रहे लोगों के शोर मचाने पर पंहुचे ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग बुझाई लेकिन तब तक लगभग 07 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि फोन करने के घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पंहुची। स्थानीय लेखपाल बलवंत गुप्ता ने बताया कि मौके पर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है फसल का मुआवजा दिलाया जायेगा।

इस संबंध में स्थानीय जेई मुकेश अस्थाना ने कहा कि मामले की जानकारी है। जर्जर तारों को बदलने का कार्य एक प्राइवेट कंपनी कर रही है। फसल के नुकसान के बारे में वो कोई जवाब नहीं दे पाये।

इनसेट :-

क्षेत्र के लौवावीरपुर गाँव में

महंगूपुर मोड़ के पास दोपहर करीब 2 बजे अचानक आम के बाग में आग लग गयी। उसी के बगल रामकुमार यादव का खेत है जिसमें कटे हुए गेहूं के डांठ पड़े हुए थे। तेज हवा के चलते आग देखते ही देखते पूरे बाग में फ़ैल गयी। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बाग में लगे बांस की दो कोठ में आग पकड़ लेने से काफी देर तक आग की लपटे उठती रहीं। वहीं डायल 112 को कई बार संपर्क करने के बाद भी फोन नहीं लग सका।

वहीं क्षेत्र के चौखड़ियां गाँव के मजरे बरखंडी पुरवा में सुबह 9 बजे घूर में सुलग रही आग से रघुराज सिंह पुत्र राम लगन के पशु शेड में लगी आग में एक छप्पर जल कर राख हो गया साथ छप्पर में बंधी दो भैंस आंशिक रूप झुलस गईं साथ ही पशु शेड में रखा अन्य आवश्यक सामान भी जल गया।

हल्का लेखपाल राहुल अग्रहरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट भेज दी गई है ।लेखपाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस भी बंधाया।

Gonda

Apr 17 2024, 11:44

यूपीएससी में ऑल इंडिया में 256 रैंक हासिल करने वाले राजेश कुमार सिंह को भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

नवाबगंज (गोंडा) । लोक सेवा आयोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 परिणाम आने के तत्पश्चात अपने दृढ़ ,विश्वास, लगन और परिश्रम से सफल होने वाले युवक का कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर किया स्वागत।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव के राजेश कुमार सिंह के इकलौते सुपुत्र विवेक सिंह को ऑल इंडिया 256 रैंक हासिल कर आईपीएस बनने के बाद कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने पैतृक आवास पर पिता पुत्र को माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

कैसरगंज सांसद ने कहा कि युवाओ को कडी लग्न और मेहनत के फल से पुरे परिवार और समाज का नाम होता है एक पिता अपने पुत्र की सफलता से काफी खुश रहता है हमारे गांव के इस गौरवपूर्ण क्षण देने के लिए पिता पुत्र को हार्दिक बधाई मन हर्षित हुआ युवाओ को हमारे संकल्प स्वस्थ, साक्षर,हरित देवीपाटन मंडल के लक्ष्य को मण्डल के प्रतिभावान बच्चे अपनी दृढ़ ,विश्वास, लगन और परिश्रम से संकल्पित हो पूरा कर रहे है। और आशा करता हूं कि आपसे प्रेरणा लेकर देवीपाटन मंडल सहित उत्तरप्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।

आप सभी मेहनती हैं, इसी तरह मेहनत करते हुए जिंदगी के हर पड़ाव को पार करें यही हमारी हार्दिक शुभेच्छा है।इस मौके पर पूर्व प्रधान रमेश सिंह सुनील सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह लालजी सिंह सत्येंद्र सिंह पालिकाध्यक्ष आदि मौजूद रहे ।